उत्कर्ष विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुभारंभ अवसर पर बोले प्रशांत आर्य- विद्यार्थी परीक्षा के दबाव से तनाव में ना हो रहे अध्ययन के प्रति लगाव रहे

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशांत आर्य द्वारा संपन्न हुआ। अध्यक्षा खंड शिक्षा अधिकारी जेएस देवहर ने की विशेष अतिथि मंडल संयोगक दीपक सोलंकी थे। मंचासीन अतिथियों एनएसआई के रोशन बारिया, कमलनाथ सद्भावना मंच के शाहरुख खान, कामगार विधानसभा अध्यक्ष अरुण ओहरी, मानसिंह, पूर्व जनपद सदस्य प्रेम रतन मारु थे। अतिथियो का स्वागत छात्र परिषद के अध्यक्ष विजय वसुनिया, प्राचार्य एनएस नायक, परामर्शदाता सतीश पाटीदार,नीलम भाबोर,जन शिक्षक कयूम खान, हेमंत चौहान,व शिक्षिका गायत्री शर्मा, संजय सिसोदिया आदि ने किया। छात्र पदाधिकारी को अनुशासन एवं परिश्रम में अडिग रहने की शपथ अतिथियों ने दिलाई। शाला के प्राचार्य एनएस नायक ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने अल्प पदभार में किए गये विकास कार्यों गिनाया व शाला की उपलब्धि सहित कुछ शैक्षणिक सदस्योंओ को भी बताया। ओजस्वी कवि व संस्था के अतिथि शिक्षक निसार पठान ने विद्यालय की प्रगति व कुछ समस्याओं को कविता के माध्यम से बताया जिसका शीघ्र समाधान मंच के सहायक आयुक्त आर्य अशवासन दिया विशेष अतिथि में मंडल संयोजक सोलंकी ने कहा कि उत्कृष्टता बनाये रखने में विद्यार्थीयो को परिश्रम के साथ अनुशासन का भी पालन जरूरी है। अध्यक्षीय उदबोधन में बीईओ देवर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन कोमल मिट्टी के समान है इससे भविष्य निर्णय को मनचाहा आकार मिलता है अपने पढ़ाई के साथ अन्य सहगतिविधियों में भी भागीदारी को व्यक्तित्व विकास हेतु आवश्यक बताया है। प्रेरणादायी मर्मस्पर्शी उदबोधान में मुख्य अतिथि आर्य ने कहा कि प्रतिभाओं को मंच वार्षिकोत्सव के माध्यम से ही मिलता है विद्यार्थी अब पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें अपने का की बोर्ड परीक्षा प्रति दबाव व तनाव से परे रहकर विद्यार्थी की विषय के प्रति लगाव बनाएं, प्रतिस्पर्धा होना चाहिए किंतु प्रतिद्वंद्वी कदापी नही। आपने विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना सहित आगामी परीक्षा मददे नजर विषयवार हेल्पलाइन की भी जानकारी दी। संचालन शिक्षक दिनेश चौहान आभार सहायक प्राचार्य सतीश पाटीदार ने माना।