आबकारी विभाग की कार्रवाई; 16 आरोपियों को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार ….

- Advertisement -

झाबुआ Live Desk
कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी एसए सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम झाबुआ, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद द्वारा आज मंगलवार को आबकारी वृत- क्षेत्रों में दबिश देकर महुआ निर्मित हाथभट्टी मदिरा लगभग 52 बल्क लीटर, 16.2 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 33 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गयी। कुल 16 प्रकरणों में 16 आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिये गये। जप्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत 27 हजार 770 रूपये है।
कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाड़ा, जी. एस. रावत, आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, अकलेश् सोलंकी, सुश्री किरण निनामा, योगेश दामा, सुश्री जयश्री वर्मा एवं अधीनस्थ स्टाफ की अहम भूमिका रही। झाबुआ जिले के विभिन्न होटल/ढ़ाबों पर सघन तलाशी एवं मार्गों पर वाहन चेकिंग लगातार की जा रही हैं।