सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

- Advertisement -

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा 

बच्चों का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग मुंबई की ओर से चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

सरस्वती शिशु मंदिर झकनावदा मैं दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का भव्य रूप से 5 जनवरी श्री गणेश किया गया। 5 जनवरी को स्कूल प्रांगण में भव्य बाल मेले का भारतीय ग्राम सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अशोक भावसार, संस्था संयोजक डॉ मोहन सिंह चौहान, समिति अध्यक्ष पारसमल जैन, उपाध्यक्ष शैतानमल कुमट, मोहन सिंह राव खंडवा से पधारे सीएमओ संजय सिंह राठौर द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मां भारती एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर समस्त अतिथियों द्वारा धूप दीप पुष्प माला अर्पित कर आयोजन का श्रीगणेश किया गया। संस्था द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। मेला प्रातः 11 से रात्रि 11 तक आयोजित किया गया जिसमें मिकी माउस ,जंपिंग झूला ,गराडू ,जलेबी ,आलू बड़े, खेल खिलौने, पानी पतासे, मंचूरियन ,नूडल्स आदि दुकाने आकर्षण का केंद्र रही।

6 जनवरी को शाम 7 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वाधान में श्रीराम मंदिर प्रांगण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुंबई से पधारे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र  मिश्रा एवं राष्ट्रीय पीआरओ एसएस शुक्ला प्रदेश प्रभारी कीर्ति जैन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप से तारखेड़ी संस्था समिति सचिव भवानी शंकर राठौड़, वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र कोठारी, संस्था संयोजक डॉ मोहन सिंह चौहान, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, देव कुवर पडियार, हेमेंद्र जोशी द्वारा मां शारदा की तस्वीर पर पुष्पमाला धूप दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक आयोजन का श्री गणेश किया। जिसके बाद सरस्वती वंदना के साथ उक्त आयोजन आगे बढ़ाया गया उक्त आयोजन में नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मां और बेटे पर बच्चों द्वारा तैयार किया गया नाटक देखकर समस्त श्रोता भाव विभोर हो उठे। फैंसी ड्रेस में राधा-कृष्ण एवं गांधी जी व नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों का खूब खूब तालियां बटोरी। साथ ही एकल नृत्य युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य में भी कई एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई इस पर उपस्थित अतिथियों द्वारा समस्त प्रतियोगियों को पारितोषिक भी भेंट किया गया।

इनका हुआ सम्मान
सरस्वती शिशु मंदिर मैं स्कूल प्राचार्य द्वारा साला में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर आरती राजेंद्र मिस्त्री, 20 वर्षों से निरंतर स्कूल में सेवा प्रदान करने पर दाखा बाई कनालची स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन में विशेष सहयोग दान करने पर ज्योति राव एवं स्कूल के समस्त कार्यों में अपना विशेष सहयोग प्रदान करने वाले स्कूल समिति के सदस्य मनीष को कुमट का स्कूल प्राचार्य श्रीमती बरखा राठौर, शिक्षक हेमेंद्र जोशी एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा पुष्पमाला एवं उपहार बैठकर सम्मान किया गया। बाद संस्था के उपाध्यक्ष शैतान मल कुमट द्वारा समस्त अतिथियों का उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया।

राष्ट्रीय टीम मुंबई द्वारा इनका मोमेंटो से हुआ सम्मान
मुंबई से पधारे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक डॉ मोहन सिंह राव एवं स्कूल आचार्य  बरखा राठौर व सरस्वती शिशु मंदिर में टॉपर बच्चे कुमारी अर्चना राठौर वह संग्राम अजनार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा के टॉपर कुमारी नौशीन खान ,साधना कटारा व संतोष मेघवाल, शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय के परमानंद मकवाना, शासकीय कन्या शाला की कुमारी अंजली माली, कन्या माध्यमिक की आसमा खान का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा , राष्ट्रीय पीआरओ ऐसे शुक्ला, व प्रदेश प्रभारी कीर्ति जैन द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। बाद डॉ रविंद्र मिश्रा द्वारा प्रदेश प्रभारी कीर्ति जैन ,प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट एवं गोपाल विश्वकर्मा का आयोग का प्रतीक चिन्ह वाला मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से स्कूल स्टाफ के आचार्य अमन राठोर, ज्योति राव ,हितेश्वरी सहित पूरे स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन का संचालन मनीष कुमट ने किया। आभार स्कूल प्राचार्य श्रीमती बरखा राठौर ने माना।

 

)