अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का रोटरी क्लब अपना ने किया सम्मान

- Advertisement -

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने महिलाओं का किया सम्मान। इस अवसर पर रोटरी क्लब के विनोद बाफना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि नगर परिषद की अध्यक्ष बहन ज्योति नटवर बामनिया ने मेघनगर के विकास के लिए अथक प्रयास किया और जनहित में कई कार्य किया। साथ ही नगरपरिषद की पार्षद शांति सोलंकी जो नगर के व परिषद के हर कार्य मे सक्रिय रहती है इसको देखते हुए महिला दिवस के उपलक्ष में नगर कि प्रथम महिला होने के नाते ज्योति बामनिया व नगर परिषद की सक्रिय पार्षद शांतिसोलंकी का रोटरी क्लब अपना के सभी सदस्यो ने शॉल-श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मांगीलाल नायक संरक्षक भरत मिस्त्री, विनोद बाफना, पूर्व सरपंच नटवर, वर्ष 2018 19 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश प्रजापत, डॉक्टर किशोर नायक, अर्फान शेरानी, रुपेन्द्र राठोड़, कयूम खान, जिम्मी निर्मल, राजेश भंडारी, सुमित मुथा, नीलेश भानपुरीया, संजय गुप्ता, पंकज रांका ने दोनों महिलाओं सम्मानित कर बधाई दी। कार्यक्रम के पश्चात नवम्बर मे होने वाले प्लास्टिक सर्जरी शिविर के लिये स्थानीय बिशप हाऊस में बैठक रखी गई। इस दौरान रोटेरियन को पता लगा कि बिशप बसील भूरिया का जन्म दिन है, सभी रोटेरियन साथी ने बिशप बसील भूरिया को जन्म दिन की बधाई दी। बैठक के दौरान बिशप भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर 2 नवंबर से प्रारम्भ होकर 19 नवंबर तक रहेगा इस शिविर को लेकर कई तैयारी करने का निर्णय लिया व इस बार जर्मन से 15 डाक्टर की टीम जीवन ज्योति होस्पिटल मे अपनी सेवाए देंगे। इस मौके पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में महिला आरक्षक फूलकेरिया टिरकी पुलिस मेडम व श्रम कल्याण कौशल केंद्र के प्रभारी शबनम कादरी का भी सम्मान हुआ।