सवा दो करोड के पुल के यह है हाल , भ्रष्टाचार का आरोप

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” खट्टाली से ” विजय मालवी की ” ग्राउंड रिपोर्ट ।

इस तरह उखड रहे है निर्माण
इस तरह उखड रहे है निर्माण

भ्रष्टाचार इलाके के निर्माण कार्यो को खासा प्रभावित कर रहा है बमुश्किल छोटी खट्टाली मे ” डोही” नदी पर 2 करोड 28 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण शुरु हुआ था खुद प्रभारी मंत्री ” अंतरसिंह” आय॔ ने इसका भूमिपूजन किया था अब यह पुल बनकर तो तैयार है मगर गुणवत्ता विहीन निर्माण के चलते शाशन के मूल उद्देश्य को यह पुल कितना पूरा काय पायेगा इसमे संदेह है आलम यह है कि अभी से पुल मे दरारे पडना शुरु हो गयी है साथ ही लगाई गयी रैलिंग इतनी घटिया है कि अभी से उखडना शुरु हो गयी है । पुल के बीच मे लगाये गये पाइप भी उखड़कर बाहर आ रहे है ।इस सबंध मे सरपंच मगनसिंह ओर ग्रामीणो का आरोप है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार नजरिये तरी ही नही की थी ओर अधिकारियो को शिकायत की थी तो जिम्मेदार अधिकारियो ने ध्यान नही दिया है ।IMG-20151021-WA0025

इस संबध मे निर्माण एजेंसी नर्मदा घाटी विकास परियोजना के कार्यपालन यंत्री डी एच परिहार का कहना है कि निर्माण घटिया नही नही है बल्कि कुछ लोग पाइप ओर एंगल उखाड़कर ले जा रहे है जिस पर मैने ठेकेदार को एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिये है ।वही कलेक्टर  शेखर वर्मा ने ने मामले की जांच करवाने की बात कही है ।