बी0टी0पी0 की शिकायत के बाद अभ्यर्थियों की सुची के क्रम में बदलाव

- Advertisement -

आकाश उपाध्याय @ जोबट

जोबट उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी की सुची क्रम में बदलाव किया गया है । आपको बता दे की कल भारतीय ट्रायबल पार्टी ने निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को एक शिकायत की थी । जिसमे एक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया था की भारतीय ट्रायबल पार्टी चुनाव आयोग में एक पंजीकृत पार्टी है तथा उनका चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा है साथ ही जोबट उपचुनाव में हमारे अधिकृत प्रत्याशी सरदार परमार जिनके नामांकन के साथ ए व बी फार्म भी सलंग्न किये गये है इसके बावजुद इन्हे अभ्यर्थियों की सुची में निर्दलीय घोषित गया है जो नियम के विरूद्ध व आपत्तीजनक है । शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा पुनः सुची तैयार की गई है जिसके क्रम में बदलाव आया है । उक्त सुची में प्रथम स्थान में कांग्रेस के महेश पटेल, दुसरे क्रम में भाजपा से सुलोचना रावत, तिसरे क्रम में समता समाधान पार्टी के दलसिंह डावर, चौथे क्रम में भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहनसिंह निंगवाल, पांचवे क्रम में भारतीय ट्रायबल पार्टी के सरदार परमार व छठवे स्थान पर निर्दलीय के रूप् दिलीपसिंह भूरिया का नाम सुचीबद्ध किया गया है ।