सम्पूर्ण लाकडाउन में झाबुआ जिले के लिए आई राहतभरी खबर; 32 सैम्पलों में से 27 की रिपोर्ट आई नेगेटिव …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना संक्रमण के आशंका के चलते झाबुआ जिले के लिए राहत भरी खबर है। जो सेम्पल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सीएमएचओ बीएस बारिया ने बताया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जो 32 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से 27 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमे एक शख्स झाबुआ का जिसको लेकर पैनिक था उसकी, 1 कोरोना पॉजिटिव की बहू ओर एक पेटलावद की महिला भी शामिल है, ग्राम नाहरपुरा की जो महिला पहले पॉजिटिव आई थी उसकी उपचार के बाद कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन रिपोर्ट में वो कम्पाउंडर भी है जिसे लेकर नागरिकों सहित जिला प्रशासन को भी आशंका थी कि कहीं वह पॉजिटिव न आ जाये, लेकिन उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई है। अब बची 5 रिपोर्ट का इंतजार है। जिनकी रिपोर्ट आने वाले दिन में आने की सम्भावना है। जो अभी तक रिपोर्ट आई है वो जिलेवासियों के लिए राहत भरी है। हालांकि जिलेवासियों को लॉक डाउन का पालन करना है और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है ताकि यह नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण हमारे जिले में पैर पसार न सके।