पुल टूटने के बाद वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से लग रहे जाम, वाहन चालक परेशान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
रामनगर का पुल मंगलवार को टूट गया, इसके बाद वैकल्पिक मार्ग की सही व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण वाहन चालकों की जमकर फजीहत हो रही है। जाम के चलते राहगीर खासे परेशान है। जो वैकल्पिक मार्ग शुरू किया गया है वह उसमें पाइप नहीं डाले जाने के कारण मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंस रहे हैं जिससे वाहनों का जाम लग रहा है। बायपास व मार्ग व घटिया निर्माण को लेकर राहगीरों की जमकर दुर्दशा हो रही है। वही पीडब्ल्यूडी विभाग के सुस्त रवैये के चलते ग्रामीण एकत्रित होकर पीडब्ल्यूडी एसडीओ बंसल के पास गए उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि आला अधिकारी को मामले से अवगत करवा दिया है। अब पुल टूट जाने के बाद यहां से गुजरने वाले वाहन चालक परेशान है और जिम्मेदार अमले की सुस्त कार्यप्रणाली दिक्कते बढऩे में अहम भूमिका अदा कर रही है।