ग्राम पंचायत ने नीलाम किए पशु पंजीयन-रजिस्ट्रेशन, हाट-दैनिक बैठक के ठेके

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत रायपुरिया में आज नवीन सत्र के लिए पशु पंजीयन, पशु रजिस्ट्रेशन, हाट बाजार बैठक, दैनिक बैठक वसूली के ठेकों की नीलामी की गई। इस दौरान पशु पंजीयन एवं पशु रजिस्ट्रेशन का ठेका पवन पिता हेमेंद्र सोलंकी ने 6 लाख 50 हजार रुपए उच्च बोली लगाकर लिया। वही हाट बाजार बैठक एवं दैनिक बैठक का ठेका प्रवीणसिंह पिता दलवीरसिंह कुशवाह ने सर्वाधिक 5 लाख 70 हजार रुपए की बोली लगाकर अपने नाम किया। यह नीलामी प्रक्रिया ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजित की गई। नीलामी प्रक्रिया में छह ठेकेदारों ने धरोहर राशि जमा कर हिस्सा लिया था। इस बार ग्राम पंचायत में सर्वसम्मति से ठेकेदारों के 12 चेक लेने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत ठेकेदारों को संपूर्ण राशि का भुगतान चेक से ही करना होगा पिछले वर्ष कि तुलना में इस बार ठेकों की नीलामी में ग्राम पंचायत को 1 लाख 30 हजार का घाटा हुआ। ग्राम पंचायत की नीलामी बैठक के दौरान रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा उप सरपंच महेन्द्र प्रतापसिह राठौर, पंच जगदीश पाटीदार लक्ष्मीनारायण पाटीदार, शुुभम भारती एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।