गुड़ी पड़वा पर निकलेगी विशाल चुनरी व कलशयात्रा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर कस्बे में हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़ाव)उपलक्ष्य में मां कालिका समिति व पूरे ग्राम के सहयोग से सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ, विशाल चुनरी यात्रा एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन 29 मार्च को किया जाएगा। 29 मार्च को प्रात: 9 बजे श्रीराम मंदिर में आरती के पश्चात नगर में विशाल चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, बग्गी, घोड़े, ताशे, डीजे व बैंडबाजों के साथ नगर की सभी विशेष मार्ग से होती गुजरेगी तो समाजजन तोरण, फूल और गुलाल से स्वागत किया जाएगा। चुनरी यात्रा मां कालिका मंदिर पहुंचेगी। इस चल समारोह में सभी पुरुष सफेद कुर्ते-पजामे व साफे और सभी महिलाएं लाल चुनरी में शामिल रहेंगे। शोभायात्रा के पश्चात दोपहर 1 से 4 बजे तक श्रीमद भागवत कथा चलेगी और शाम 4 से 8 बजे तक शतचंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा। देवी मंदिर समिति व शतचंडी भागवत समिति ने धर्मावलंबियों से धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में शिरकत कर सफल बनाने की अपील की है।