कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज ग्रामीणों क्षेत्रों में किया चुनावी जन सम्पर्क

- Advertisement -

झाबुआ- कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया लगातार आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ सभा, खाटला बैठक एवं जनसम्पर्क कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ झाबुआ से रवाना होकर प्रात: 9 बजे खड़कुई पहुंचे तथा वहां पर नुक्कड़ सभा ली। वहां से वे रवाना होकर मोहनपुरा, चुलिया, डिग्गी, अगेरा, ढोल्यावाड़, छापरखंडा, भोरकुण्डिया, सारसवाट, भोडली, बन, भूतखेड़ी आदि गांव में नुक्कड़ सभा की एवं नेताओ के साथ मिलकर ग्रामीण क्षैत्रों के लोगों से रूबरू हुए। Ÿभूरिया ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए की गई उपलब्धियों का बखान करते हुए आज जो कुछ भी इस क्षैत्र का विकास हुआ है वह सब कांग्रेस पार्टी की देन है। पहले यहां न तो रास्ते थे न बिजली थी, न पंचायत भवन थे ओर न ही उपस्वास्थ्य केन्द्र थे। क्षैत्र में स्कुलों की भी कमी थी बच्चों को रहने के लिए छात्रावास भी नही थे हमारी सरकार ने समय-समय पर गांव में स्कूल खुलवाए, छात्रावास खुलवाए हर जगह सड़के बनवाई, छोटे-छोटे उपस्वास्थ्य केन्द्र बनवाए गए, सिंचाई के लिए स्टापडेम व तालाब का निर्माण किया गया, पिने के पानी के लिए नल जल योजना एवं सांसद निधि एवं अन्य निधियों से हैंडपम्प खनन किये गये कई जगह खरंजों का निर्माण भी किया गया इस तरह हमने इस क्षैत्र के विकास के लिए अनेक सौगाते दी है जबकि भाजपा ने इन क्षैत्रों के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया है। भाजपा ने हमेशा चुनावी वादे कर जनता को गुमराह कर वोट हासिल किए थे अब जनता भाजपा की कथनी व करनी के अन्तर को समझ चुकी है आने वाले चुनाव में आप कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताना तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार का साथ देना होगा। स अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर आदि ने भी कांतिलाल भूरिया एवं कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस अवसर पर कमलेश चौहान, सुरसिंह भूरिया, कनुबाई बसेर, मानसिंह पाडलवा, अमरसिंह ढोल्यावाड़ सहित क्षैत्रिय कमेटी के सदस्यगण, सेक्टर प्रभारी, बुथ प्रभारी, सरपंच, पंच, तड़वी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया सोमवार कोग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा, खाटला बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ झाबुआ से रवाना होकर प्रात: 9 बजे रंगपुरा पहुंचेंगे तथा वहां पर नुक्कड़ सभा करेंगे। वहां से वे रवाना होकर, 9.30 बजे पर बाटयाबरडी, सुबह 10 बजे डुंगरालालु, 1.30 बजे नवागांव, 11 बजे फटिया व 11.30 बजे तलावली, 12 बजे परवट, 12.30 बजें हड़मतिया पहुंचेगे दोपहर 1 बजे देवली, दोपहर 1:30 बजे पिपलदेहला, दोपहर 2 बजे पिलिया खदान, दोपहर 2.30 बजे उमरी पहुंचकर नुक्कड़ सभा लेंगे। दोपहर 3 बजे मोहनपुरा, दोपहर 3.30 बजे गड़वाड़ा जाएंगे तथा वहां से झाबुआ के लिए रवाना होंगे। भूरिया रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक झाबुआ शहर के विभिन्न गरबा मंडलों में जाकर माता रानी के दर्शन करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
)