कस्बे में अचानक पेड़ गिरा, विद्युत सप्लाई बन्द होने से हादसा टला

- Advertisement -

इरशाद खान@

बरझर मे एक बार फिर मूसलाधार बारिश हुई करीब 6 बजे से बारिश ने अपना रूख तीन दिन बाद फिर बदला जिससे अब किसानो की चिंता तो बढा दी, परन्तु आज नवरात्र का आठवे गरबे के दिन माँ कालका माता मंदिर मे देर शाम को होने वाले हवन मे आये बडी संख्या मे श्रदालुओ को भी भारी परेशानी का सामना करना पडा ।

बारिश व आंधी से पेड गिरने से हाई टेक लाईन के तार पेड मे झुले

बरझर से बडगाव सडक  की बरझर सोसाईटी के पास रपट पर एक पेड 11 केवी की लाईन पर गिर गया । गनीमत यह रही कि जब पेड गिरा तब विद्यूत सप्लाई बन्द थी । इस घटना कि जानकारी देने के लिए समाजसेवी फिरोज खान ने भाबरा व अलीराजपुर फोन से सम्पक किया तो एक अधिकारी का फोन बन्द मिला तो दूसरे अधिकारी ने फोन उठाना ही ऊचित नही समझा । बरझर मे कायँरत हेल्पर से सम्पक पेड विधूत तार पर गिरने की जानकारी दि देऋ शाम 6:45 बजे समाचार लिखे जाने तक विद्यूत लाईन बन्द थी ओर भारी बारिश का दोर भी चालू था।

 

)