सीसीबी की 97वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में हुई

- Advertisement -

झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 97वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में बैंक भवन पीलीकोठी मे आयोजित हुई। बैठक मे बैंक के सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके उपरांत बैंक अध्यक्ष वसुनिया ने बैंक की वित्तीय स्थिति, उपलब्धियां एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जिसमें बैंक की प्रगतिशील अंशपूंजी, अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, लॉकर्स सुविधा, नवीन सदस्यता वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, एनपीए आदि की प्रगति से अवगत कराया। बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा वर्ष 2016-17 की विषयवार जानकारी से आमसभा में उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक के प्रस्तावित अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 एवं बैंक की तुलनात्मक स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर अलीराजपुर विधायक एवं संचालक नागरसिंह चौहान, राज्य सहकारी संघ के व्याख्याता निरंजन कुमार कसारा, बैंक उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर एवं भारचन्द्र भूरिया, संचालक धापू वसूनिया, संजय श्रीवास, गणेश प्रजापत, राधेश्याम राठौर, मडुभाई, कर्णसिंह राठौर, हेमचन्द्र डामोर सहित मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला एवं मनोहरलाल सेठिया, राज्य सहकारी संघ से केकेमालवी सहित विभिन्न संस्थाओ के बैंक प्रतिनिधिा उपस्थित थे। संचालन सुशीला डामोर द्वारा किया गया।