शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व उत्खनन करने पर हुई एफआईआर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
रायपुरिया-पेटलावद मार्ग पर स्थिति मंडी के समीप की शासकीय भूमि और पहाडी पर किए गए अवैध उत्खनन और अतिक्रमण को लेकर राजस्व विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारी जीवन भंडारी और रजनीश पटवा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
गत दिनों कृषि उपज मंडी में निकट स्थित ग्राम अनंतखेडी पटवारी हल्का नम्बर 26 की भूमी पर स्थित बडी पहाडी को अवैध रूप से जेसीबी के माध्यम से खोदकर लगभग 1700 ट्राली मुर्रम का अवैध खनन किया गया था और शासकीय सर्वे नंबर 242 पर अतिक्रमण करते हुए नगर के भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिस की शिकायत जागरूक नागरिकों ने एसडीएम सहित जिला प्रशासन को की थी, जिस पर से खनिज विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अक्टूबर माह में मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया था। इसी आधार पर खनिज विभाग के अलावा राजस्व विभाग द्वारा उक्त भूमी पर अवैध अतिक्रमण संबंध तहसीलदार पेटलावद के न्यायालय में प्रकरण दर्ज करते हुए अनावेदक गणों को सुनवाई हेतु दिनांक 21 नवंबर को तलब किया है। इस संबंध राजस्व विभाग के अतिरिक्त नगर के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा लिखित में एसडीएम को शिकायत भी की गई है और इस शिकायत के संबंध में भी जांच वर्तमान में जारी है।