वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतालाब में, दलेर मेहंदी को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर

खचाखच भरे पंडाल में भारत के महान गायक दलेर मेहंदी को सुनकर प्रदेश के गौरवशाली आयोजन में हजारो लोग मंत्र मुग्ध हो गए, आगे से लेकर पीछे तक पांव रखने की जगह नही थी। भारी भीड़ के चलते कई लोगो को बाहर लगी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखना पड़ा। 20 हजार से ज्यादा लोग रात 1 बजे तक भजनों को सुनते रहे। फुटतालाब में श्रीहनुमान जयंती पर देर शाम पहुंचे प्रख्यात गायक दलेर मेहंदी और कलाकारों स्वागत श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति के सदस्य मुकेशदास महाराज, श्रीरामदास त्यागी टाट वाले बाबा, श्री सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन, श्रीमती सीमा जैन, राजेश रिंकू जैन,श्रीमती नीता जैन, बृजेंद्र चुन्नू शर्मा, राजेंद्र सिंह नायक, जैकी जैन, रिनिष जैन, पप्पू भैया मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य आनंदीलाल पडियार, विकास बाफना, हरिराम गिरधाणी, सुभाष गहलोत ने किया। इस अवसर पर दलेर मेहंदी के साथ पहुंची उनकी धर्मपत्नी का स्वागत सीमा जैन, पूजा जैन,जूही जैन, अंतिम बाला जैन, पूर्वा जैन और बिन्नी ने किया। कार्यक्रम में पेटलावद, सारंगी, रानापुर, रंभापुर, थांदला, झाबुआ और पास के अलीराजपुर, राजस्थान के कुशलगढ़ गुजरात के दाहोद से लगभग 20 हजार लोग भारत के बड़े गायक को सुनने पहुंचे। श्रीरामभक्त हनुमान जी की जयंती पर दलेर मेहंदी ने श्रीगणेश वंदना कर हनुमानजी के चरणों मे भजनों को अर्पित किया। नमो गणेशा से प्रारंभ हुई दलेर मेहंदी की भजन संध्या हो गई तेरी बल्ले बल्ले पर समाप्त हुई। 12 से ज्यादा प्रस्तुतियां देने के बाद लोगो की मांग पर भी दलेर मेहदी ने कुछ प्रस्तुतियां दी।

फुटतालाब मंदिर में लगा भक्तों का तांता-
श्रीहनुमान जयंती पर फ़ूटतालाब में दिनभर मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। देर शाम झिलमिल रोशनी के बीच मंदिर की आकर्षक विधुत सज्जा देखते ही बन रही थी। दूर से दूर भक्त मंदिर में हनुमान जी के दर्शनों के लिए पहुंचे एवं गुजरात, राजस्थान व मप्र के शहरों से फुटतालाब पहुंचे सभी लोगों ने आयोजन की जमकर तारीफ की।

फुटतालाब मे गीतकारदिलेर मेहंदी ने सेल्फी लेकर नागरिको से की मतदान की अपील
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान 19 मई की जानकारी दी जा रही है। हनुमान जयंती के अवसर पर मेघनगर के फुटतालाब मे आयोजित समारोह मे आये अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ख्यात गीतकार दिलेर मेहंदी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मेले मे लगाए गए सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर उपस्थित सभी नागरिको से मतदान करने हेतुु अपील की।

)