लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के तीन मंडलों की बैठक में नीमा ने दिया मार्गदर्षन

- Advertisement -

10झाबुआ आगामी लोकसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों नगर मंडल झाबुआ, गा्रमीण मंडल एवं कल्याणपुरा मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की विषेश बैठक का आयोजन स्थानीय शहनाई गार्डन के सभागृह में मुख्य अतिथि इन्दौर के पूर्व विधायक गोपाकृष्ण नीमा तथा विषेश अतिथि संगठन मंत्री मोहन गिरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता गोपीकृष्ण नीमा ने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को झाबुआ विधानसभा की सीट को प्रचण्ड बहुमत से जीताने के लिये अभी से ही सक्रियता से कार्य करके कांग्रेस को एक बार फिर से पूरी लोकसभा सीट पर भाजपा का परचम लहाराने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना है । भाजपा हमारी पहचान है और इस पहचान को जन जन तक पहूंचाकर वार्ड की अन्तिम यूनिट मतदान केन्द्र तक योजनाबद्ध तरिके से अपनी रणनीति को क्रियान्वित करना है। उन्होंने कहा कि शांतिकाल मे बहाया गया पसीना युद्धकाल में कम खून बहाता है- इस सिद्धांत पर चल कर हमे भाजपा की जीत को दर्ज कराने के लिये अपनी कडी मेहनत का परिचय देकर जीत की उपलब्धि के रूप में प्राप्त करना होगा। उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की उपलब्धियों का जिक्रकरते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का गा्रमीण स्तर तक प्रचार प्रसार करके कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को पटकनी देने में कोइ कसर बाकी नही रखना है।इस अवसर पर संगठन मंत्री मोनगिरी ने अपने संबोधन में कहा कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक अपनी पकड बना कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा पिछले चालीस बरसों में जनता का खून चुसा है। हमारे आदर्श एवं नेता स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की कल्पनाओं एवं सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेसियों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार से जनता को सावधान करके उनके कृत्यों को जनता के बीच लाना है। भाजपा हमेषा ही फलिये से लेकर गा्रम स्तर तक विकास के लिये कृत संकल्पित रही है। कांग्रेसी इस चुनाव को लेकर ग्रामीण अंचलों मेंु अनर्गल एवं झुठी अफवाहे फैला रहे है उसका डट कर मुकाबला करना होगा। गिरी ने आगे कहा कि दिलीपसिंह भूरिया का सपना था कि यह जिला हर क्षेत्र में सर्वागिण विकास करें और उनके इस सपने को पूरा करने के लिये तथा उनके आदर्शो को अमली जामा पहनाने के लिये लोक सभा के इस उपचुनाव में भी फिर से कमल को खिलाकर कांग्रेस पार्टी के मंसूबों को ध्वस्त करने में प्रत्येक कार्यकर्ता को सभी मतभेदों को भुलाकर सक्रियता से काम करना है । उन्होने कहा कि भाजपा विष्व की सबसे बडी प्रजातांत्रिक पार्टी होने का गौरव प्राप्त है और सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सर्व कल्याण सर्व हिताय के काम करती है । श्री गिरी ने कार्यकर्ताओं स आग्रह किया िकवे एकजूट होकर कमर कस ले और लोक सभा के इस उप चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड मतों से जिताने के संकल्प को साकार करें ।