मदरसा मुस्तफाइया से शशमाही उर्दू-अरबी के इम्तिहान में शामिल हुए 190 परीक्षार्थी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मदरसा मुस्तुफाइया थांदला में शशमाही परीक्षा का रविवार को समापन हो गया। गौरतलब है कि यह फरवरी के प्रथम रविवार यानी 4 फरवरी से प्रारंभ हुई थी। परीक्षा का आयोजन मदरसा मुस्तफाइया कमेटी द्वारा किया गया जिसमें ए, बी, सी तीन चरण बनाए गए व तीन रविवार को परीक्षा आयोजित की गई थी। इम्तिहान के पहले रविवार यानी 4 फरवरी को मदरसे के बच्चों ने लिखित व मौखिक परीक्षाएं आयोजित की गई। परीक्षा में कुरआन शरीफ व उर्दू पढऩे-लिखने वाले बच्चों की परीक्षाएं ली गई। इस परीक्षा में मदरसा मुस्तफाइया में पढऩे वाले 190 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षाएं दी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक रखा गया, इस दौरान 18 फरवरी को सेक्शन बी के बच्चों ने इस्लाम से संबंधित प्रश्न पत्र के प्रश्नों को उत्तर कॉपी में लिखा। परीक्षा मदरसा मुस्तफाइया के पेश इमाम मौलाना इस्माइल बरकाती साहब के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। परीक्षाफल 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा।