राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ समापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 12 गांव के 24 किशोरों व 12 आशा कार्यकर्ताओं, तीन, एएनएम, एवं 2 सहयोगियों को ग्राम पंचायत झकनावदा में छह दिवसीय किशोर स्वास्थ्य परीक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 7 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को रमेश सिंगाड एवं मंजू धाक द्वारा दिया गया। आज रविवार के दिन समापन कार्यक्रम में पधारे अतिथि सांसद प्रतिनिधि पेटलावद स्वास्थ्य विभाग राजेश कासवा, झकनावदा सरपंच बालू मेड़ा, सचिव भीम सिंह कटारा व विशेष अतिथि मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमएल चोपड़ा, सेक्टर सुपरवाइजर बहादुरसिंह मेडा द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात मौजूद अतिथियों ने उद्बोधन दिए। उसके पश्चात प्रशिक्षित किशोरों को प्रमाण पत्र भेंट कर कार्यक्रम का समापन अथितियों द्वारा किया गया। आभार परामर्शदाता रघुनंदन पाटीदार ने माना।