मतदान के बहिष्कार की बात सामने आने के बाद एसडीएम के निर्देश पर पहुचे अधिकारी बनाया पंचनामा,  मतदान करने का संकल्प भी दिलवाया

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार,पन्नालाल पाटीदार

2 अप्रैल को ग्राम पंचायत पीठड़ी पर पंचायत अंतर्गत ग्राम आम्बापाङा में निस्तार तालाब निर्माण कार्य मे मजदूरों को रोजगार न देते हुवे जेसीबी से कार्य करवाने के आरोप लगे थे तब हुई शिकायत के बाद ग्राम पंचायत ने अपना पक्ष अधिकारियों के सामने रखा था ।  30 अप्रैल को तालाब निर्माण में जेसीबी चलाने की बात को लेकर ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार की बात सामने आई थी । जिसके बाद बुधवार को पेटलावद एसडीएम हर्षल पंचोली,जनपद सीईओ एमके घनघोरिया के निर्देश पर एक टीम आम्बापाडा पहुची टीम में,सहायक यंत्री डी सी अग्रवाल जनपद पेटलावद तथा पंचायत समन्वयक कृपाराम जाटव,ने ग्राम पंचायत पीठड़ी के ग्राम आम्बापाडा में निस्तार तालाब की जांच की उन्होंने पंचनामा बनाया ओर उस पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी करवाए । पंचनामा में लेख किया गया कि ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि तालाब निर्माण में पानी के उपयोग हेतु तालाब से 10-12 फ़ीट दूरी पर जेसीबी से एक गड्ढा खोदा गया था। तालाब निर्माण में पडल हेतु खुदाई के लिए जेसीबी का उपयोग नही किया गया है। वर्तमान में तालाब निर्माण का कार्य मजदूरों द्वारा ही करवाया जा रहा है ऐसा ग्रामीणों ओर पंचों द्वारा बताया गया है। अधिकरियो के द्वारा बनाए गए पंचनामे में लिखा गया कि तालाब का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया किसी ने भी वहाँ यह नही पाया कि तालाब पड़ल की खुदाई में जेसीबी मशीन चली हो नही वहां जेसीबी के पंजों के निशान भी नही पाए गए । दरअसल तालाब निर्माण में जेसीबी से काम करने की बात को लेकर मतदान के बहिष्कार की बात सामने आई थी ऐसे में अधिकारियो ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से मतदान के संबंध में भी चर्चा की । अधिकरियो ने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए संकल्प भी दिलवाया वहां उपस्थित 150 से अधिक ग्रामीणों ने अधिकरियो को बहुमत के साथ विश्वास दिलवाया की हमारे ग्राम आम्बापाङा में किसी प्रकार का मतदान के संबंध में कोई विरोध नही है और सभी के द्वारा मतदान किया जाएगा और मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक भी किया जाएगा।

)