बैंक में ठगी करते पकड़ाया युवक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
बामनिया बैंक ऑफ बड़ौदा में दूसरो के खातों में से फर्जी तरीके से साइन कर रुपया निकालने का मामला सामने आया। मामला कुछ इस तरह पकड़ में आया कि बुधवार को एक खाताधारक के होश उस समय उड़ गए जब वह बैंक में अपने रुपए निकालने आया तो बैंककर्मी ने बताया की 1 घंटे पूर्व ही आपके खाते से 20 हजार रुपए निकाले गए हैं। यह सुनते ही खाता धारक ने कहा कि मैंने रुपए निकाले ही नहीं है जिस पर बैंक ने नजर रखना चालू की तो गुरुवार को वो ही लडक़ा अपने एक अन्य साथी के साथ कमजी निवासी रामपुरिया के खाते से दो हजार रुपए निकालने पहुंच गया। बैंककर्मी ने ध्यान रखते गोपाल नामक युवक निवासी सातेर को पकडक़र पुलिस के सुपूर्द कर दिया। आरोपी युवक का एक अन्य साथी बैंक के बाहर से ही भागने में सफल हो गए।
पुलिस जुटी जांच में-
बैंककर्मी एक युवक को ठगी करते लाए हैं। संभावना है कि अन्य साथी भी इससे जुड़े होंगे और कितना रुपया ठगा है यह जांच में मालूम पड़ेगा। बैंक की ओर से कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं आया।
-पल्लवी भाबर, पुलिस चौकी प्रभारी बामनिया