मनरेगा योजना में लापरवाही करने पर 152 सचिव-रोजगार सहायक एसडीएम कोर्ट में तलब

- Advertisement -

झाबुआ। वित्तीय वर्ष 2014-15 तक के मनरेगा योजना के कार्य आज तक पूर्ण नहीं करने वाले जिले की 152 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायक को कलेक्टर आशीष सक्सेना ने नोटिस जारी कर 4 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है। कार्य पूर्ण नहीं करने पर जनपद पंचायत झाबुआ की 23 ग्राम पंचायत, जनपद रामा की 34 ग्राम पंचायत, राणापुर की 15 ग्राम पंचायत, मेघनगर की 34 ग्राम पंचायत, थादंला की 19 ग्राम पंचायत एवं पेटलावद की 27 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक को एसडीएम कोर्ट में तलब किया गया है।
यह किए तलब-
झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत तलावली, बिसौली, ढेकलबडी, लोहारिया, कल्लीपुरा, खेडी, पीलियाखांदन, ढेकलछोटी, उमरी, हडमतियां, आमलीफलिया, माकनकुई, नवापाडा भण्डारिया, ढेबर बडी, चारोलीपाडा, फुटिया, मोहनपुरा, पीपलिया, डुंगरालालु, गोलाछोटी, उमरिया वज्रयंत्री, बरखेडा एवं बिजलपुर के सचिव एवं रोजगार सहायक को, पेटलावद ब्लाक की ग्राम पंचायत झावलिया, मोहनकोट, गुणावद, महुडीपाडा काला, भेरूपाडा, बखतपुरा, धोलीखाली, करवड, रताम्बा, डाबडी, मोहकमपुरा, बेकल्दा, कसारबर्डी, छोटा बोलासा, गोपालपुरा, टेमरिया, बेडदा, गोदडिया, मोईवागेली, सलुनिया बडा, बनी, बोडायता, हनुमन्तिया, मांडन, नाहरपुरा बाछीखेडा, कुडवास के सचिव एवं रोजगार सहायक को, राणापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत धामनीनाना, भूतबरडा, डिग्गी, समोई, मोरडुण्डिया, पुवाला,छापरखण्डा, ढोल्यावाड, कन्जावानी खास, टिकडी बोडिया, भोंडली, छागोला, उबेराव, डाबतलाई एवं धामनी चमना के सचिव/रोजगार सहायक को, रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत धामन्दा, रसोडी, रेहन्दा, डोचका, काकडकुआ, दूधीखेडा, नवापाडा, पालेडी, उमरकोट, सदावा, आमलीपाडा, खेडा, साड, आम्बा पिथनपुर, पाडलघाटी, सागिया, छापरी, रणवास, झिरी, पारा कल्मोडा, झकेला, खरडूबडी, छापरी काली, देवली, डोकरवानी, रामा, पलासडी, हत्यादेली, झूमका, मुण्डत, रजला, धांधलपुरा, सीलखोदरी एवं बावडी के सचिव एवं रोजगार सहायक को, मेघनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत देवीगढ, सजेली तेजा भीमजी साथ, नौगावा, पिपलखूटा, रामपुरा, मोखडा, बडलीपाडा, गुवाली, सजेली मालजी साथ, चैनपुरा, ढाढनिया, मदरानी, कडवापाडा, गुजरपाडा, डुण्डका, सजेली नानिया साथ, जामनिया, झाराडाबर, चैखवाडा, कचलदरा, तलावली, खालखण्डवी, माण्डली, तोरनिया, पीपलोदाबडा, सजेली सुरजीमोगजी साथ, ओचका, राजपुरा, देदला, पतरा, अगराल, गोपालपुरा, इटावा एवं काजली डुंगरी के सचिव एवं रोजगार सहायक को, थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत तलावडा, नारेला, बेडावा, सेमलिया खवासा, सुजापुरा, भामल, धूमडिया, खजूरी, जुलवानिया छोटा, मुंजाल, वालाखेरी, जुलवानिया बडा, मकोडिया, मियाटी, आमली, व_ा मादलदा पाडाधामन्जर, एवं रूपगढ के सचिव एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर अपूर्ण निर्माण कार्यो के संबंध में अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम कोर्ट में 4 मार्च को प्रात: 11 बजे उपस्थित होने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आदेशित किया है।