नप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनाव के संबंध में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार को आवश्यक जानकारी देने के संबंध, विचार विमर्श करने व आगामी रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि कांग्रेस का समय आ गया है क्षेत्र की जनता भाजपा नीत परिषद के कामों को जान गई है की किस तरह भारी भ्रष्टाचार कर विकास के नाम पर नगर की जनता को गुमराह किया गया है, आने वाले समय मे नगर निकाय के चुनाव मे कांग्रेस की जीत ही हमारी पहली प्राथमिकता है इसमे कोई संदेह नहीं है। पार्टी जिस किसी को भी उम्मीदवार बनाए हमें पार्टी के हित में काम करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाना है। कांग्रेस पार्टी जिस किसी को चाहे अध्यक्ष पद के लिए हो या पार्षद पद के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार है। हमे कांग्रेस को जीत दिलाना है।भाजपा नीत परिषदका कार्यकाल विकास कार्यो में कम व विवादों में अधिक रहा है आरक्षण की बात करने वाली भाजपा आज खुद ही अधिकारो का हनन कर आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों के पदों पर आसीन है। यही है भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा। आने वाले समय मे हम सभी मिलकर पूरी ताकत के साथ ऐसे कई तमाम मुद्दे है उन सभी मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाकर बताएंगेएओर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे। बैठक को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद अरोरा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर युवा नेता राजेश डामोर, जसवंत भाबोर, विकास रावत, पार्षद अक्षय भट्ट, सुधीर भाबोर, सांसद प्रतिनिधि गुलामकादर खान, कादर शेख, असगर पटवारी, सैयद मोइनुद्दीन, लक्ष्मण राठौर, राकेश पाठक, कमलेश जैन, महेंद्र नागर, शम्मी बरकती, जितेन्द्र धामन, मनीष अहिरवार, नितिन डामोर, आजम खान, रामू वर्मा, नानालाल कीर, इकबाल छीपा, कमालुद्दीन शेख, बंटी भारती, कांतु डामोर, अरूण डामोर आदि उपस्थित थे। आभार युकां अध्यक्ष कमलेश सोनी ने माना।