कीचड़ से सना बस स्टैंड यात्री परेशान

May

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
कहने को तो ग्राम पंचायत झकनावदा जिले की सबसे बड़ी पंचायतों में गिनी जाती है परंतु इस ग्राम पंचायत के बाशिंदों का दुर्भाग्य है की प्रमुख बस स्टैंड पर ही बारिश में कीचड़ पसरा रहता है जिसके कारण बस में सफर करने वाले मुसाफिरों और स्थानीय रहवासियो को कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ता है। कीचड़ के कारण बस में यात्रा करने वाले यात्रीगण बस से उतरते ही ग्राम पंचायत को कोसते हुए नजर आते हैं।
स्कूली बच्चों को को करना पड़ता है दिक्कतों का सामना
झकनावदा बस स्टैंड के समीप ही कन्या प्राथमिक स्कूल हैं जहां छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं और यहां से गुजरने वक्त कई स्कूली बच्चे कीचड़ में फिसलकर गिर भी जाते हैं लेकिन इन सबके लिए जिम्मेदार ग्राम पंचायत इसकी सुध नहीं ले रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है।