दो दिन बढ़ाया गया रायपुरिया का मेला, सरपंच ने निर्णय में देरी होने की बताई वजह

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
इस बार मेला अवधि बढ़ाने का विचार न के बराबर था इसको लेकर भी कुछ कारण रहे है जिसमें ठोस कारण यह है कि प्रतिवर्ष मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले से पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाती थी लेकिन इस वर्ष जिले से पुलिस जवानों को नहीं भेजा गया, यहां तक की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष ग्राम कोटवालों की भी तैनाती नहीं की गई। सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम पंचायत और रायपुरिया पुलिस ने मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से कुछ जगहों पर कैमरे लगवाकर सुरक्षा व्यवस्था करने का प्रयास किया गया था। यह कहना था सरपंच सुखराम मेड़ा का। उन्होंने कहा कि जिले से पुलिस जवानों की ड्यूटी और कोटवाल की तैनाती नहीं होने के कारण इस बार मेला समिति मेला अवधि बढ़ाने के लिए निर्णय लेने में संकोच कर रही थी लेकिन मेला व्यापारियों की बार बार आ रही मांगो को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच एवं मेला समिति अध्यक्ष सुखराम मेड़ा एवं उपसरपंच महेंद्र लाला ने व्यापारियों की मांग और उन्हें निराश नहीं करते हुए 21 से 22 दिसंबर दो दिन के लिए मेला बढ़ाया है जिससे व्यापारियों में हर्ष है। गौरतलब है कि मेले के आयोजन के दौरान रायपुरिया पुलिस मेले की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रही है। रायपुरिया मेला प्रभारी और पुलिस जवानों और स्टाफ के द्वारा मेले की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सहयोग रहा है और इन बढ़ाए गए, मेला अवधि में भी रायपुरिया पुलिस का सहयोग रहेगा ऐसी मंशा रायपुरिया ग्राम पंचायत ने की है।