ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए मेघनगर साईं चौराहे पर ट्रैफिक जवान की एसपी ने की तैनाती

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के चलते समाजसेवी राजेश वैरागी ने एसपी को आवेदन सौंपकर मेघनगर के साईं चौराहे पर टै्रफिक जवान तैनात करने की मांग की। सपा नेता राजेश वैरागी ने एसपी महेशचंद्र जैन को सौंपे गए आवेदन में मेघनगर की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया कि मेघनगर से राजस्थान-गुजरात को जोडऩे वाला महत्वपूर्ण मांग है जिसके चलते शहर में वाहनों का आना-जाना बड़ी संख्या में होता है, लेकिन जब शहर में सडक़ों के किनारे वाहन मेन रोड पर अक्सर खड़े रहते हैं जिसके चलते पिछले हादसे घटित हुए जिसमें राहगीर मारे गए हैं। शहर में अस्पताल चौराहे से लेकर साईं चौराहे तक वाहन कतारबद्ध खड़े होने के चलते शहरवासियों को अस्पताल तथा अपने घरों तक पहुंचने में अब परेशानी हो रही है जिससे अस्पताल चौराहे से साईं चौराहे तक एक ट्रैफिक जवान तैनाती की जाए जिससे राहगीर को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े। वहीं बैरागी ने एसपी से मांग की कि शहर के साईं चौराहा, बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, रंभापुर रोड का जायजा लेकर शहर की ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए। जनहित की मांगों को ध्यान में रखते हुए एसपी महेशचंद्र जैन ने शुक्रवार को ट्रैफिक जवान की तैनाती साईं चौराहे पर कर दी जिसका की शहरवासियों ने एसपी का आभार माना।