झाबुआ लाइव की खबर का हुआ असर, दिव्यांग निलेश को मिली ट्राइसिकल

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर
अंचल के नंबर-वन डिजिटल न्यूज प्लटेफार्म झाबुआ लाइव की खबर का आज फिर बड़ा असर हुआ है। आज सुबह 8 बजे झाबुआ लाइव अपने यू-ट्यूब न्यूज प्लेटफार्म पर एक खबर जारी की थी जिसमें जिले के मेघनगर विकासखंड के रंभापुर से सटे गांव छोटीनागनखेड़ी के 22 वर्षीय दिव्यांग युवक निलेश पारगी की मुश्किल जिंदगी का वीडियो के जरिये खुलासा किया गया था। इस वीडियो में दिव्यांग निलेश अपनी कमर को साइकिल के दो पहिये से कसकर हाथ से खुद को धकेलता नजर आ रहा था। खबर प्रसारित होने के बाद झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने संवेदना दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लिया, व थांदला एसडीएम तो तत्काल दिव्यांग निलेश पारगी को एक ट्राइसिकल उपलब्ध करवाने का आदेश दिया। जिसके बाद आनन-फानन में एक नई ट्राइसिकल निलेश को देने बीआरसी मंगलसिंह नायक पहुंचे। नई ट्राइसिकल पाकर निलेश पारगी फिलहाल खुश है। वही इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग निलेश की मदद के लिए आगे आए हैं। झाबुआ लाइव ने निलेश को इलेक्ट्रिक बाइक जो कि दिव्यांगों के लिए बनी होती है वह दिलवाने के प्रयास शुरू किए हैं, जिसके तहत जिला प्रशासन, सांसद एवं विधायक से संपर्क कर उसे यह बाइक उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन फिलहाल उसे ट्राइसिकल के रूप में राहत मिल गई है। झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने मामले को संज्ञान में लाने के लिए झाबुआ लाइव को धन्यवाद दिया है।

)