घास में भीषण अग्निकांड से वन विभाग को हुई 80 हजार रुपए की नुकसानी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद (गुजरात) से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
देवगढ़ बारीया वन विभाग घास बीड फॉरेस्ट के गरबाडा तहलील के मातवा गांव में प्रेसिंग सेंटर के उपयोग हेतु खुले प्लाट में घास की घास डिपो में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से देखते ही देखते घास के बंडलों में अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही दाहोद अग्नि शामक यंत्र को मिलते ही अग्निशामक यंत्र की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान 140 के करीब घास के बंडल को बचाने में कामयाबी हासिल हुई। इस भीषण अग्निकांड के चलते 78 घास के तिरपाल, 88 घास के पुले, प्रेस मशीन जलकर खाक हो गई। इस अग्निकांड से वन विभाग को करीब 80 हजार रुपए की नुकसानी हुई है।