हमें नायक के काम से सीख लेना चाहिये : एसपी श्रीवास्तव 

- Advertisement -

बृजेश खण्डेलवाल की रिपोर्ट-

आम्बुआ:- उप निरीक्षक मोतीसिह नायक के अनुभव और कार्यप्रणाली से हमे सीख लेना चाहिये | नायक ने समाप्ति के समय भी अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक रहे | समय-समय पर जब भी हमे इनके अनुभव की आवश्यकता पढेगी हम अनुभव का लाभ लेंगे | यह बात आम्बुआ थाना-प्रभारी मोतीसिह नायक के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह मे पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कही | कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने कहा कि मोतीसिह नायक के सफल कार्यकाल के लिये मे उनकी पत्नी और परिवार का सहयोग था मै भी बधाई देती हूं जो हर छन सुख-दुख मे उनके साथ खड़े रहे | हमारे पुरे पुलिस स्टॉफ को इनकी कार्यप्रणाली से सीख लेने की आवश्यकता है | कार्यक्रम को एडीएम साहब , एसडीओपी मोहनलाल पुरोहित जोबट एवं घनश्याम बामनीया अलीराजपुर, नवागत थाना-प्रभारी विकास कपीश ने भी उद्बोधन दिया | कार्यक्रम की शुरूआत मे उपस्थित अतिथियो का समस्त थाना-प्रभारियो ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया | कार्यक्रम के प्रारम्भ मे थाना-प्रभारी नायक के कार्यकाल की रूपरेखा बृजेश खण्डेलवाल ने रखते हुवे बताया कि वर्तमान मे आम्बुआ थाने पर उपनिरीक्षक पद पर पदस्त्थ रहे मौतेसिह नायक ने अपनी नोकरी की शुरूआत आरक्षक के रूप मे 1980 मे शुरू की थी | अपने शुरूआती दौर से ही ईमानदार के साथ कार्य करने और दबंगता के कारण अपराधियो मे हड़कम्प और डर का खोफ कायम रहा। आरक्षक के रूप मे अपने कर्तव्य को बखुबी निभाने पर उनकी पदौंन्नति प्रधान-आरक्षक के रूप मे झाबुआ कोतवाली पर हुई और झाबुआ जिले के कालीदेवी, रायपुरिया, मेघनगर मे रहकर कुशलता पुर्वक कार्य किया| काम की कुशलता के कारण आपको प्रमोशन मिला और एएसआई के रूप मे इन्दौर के अलावा अलीराजपुर, चॉदपुर, छकतला, मे अपनी सेवाए दी | उनके बाद अपने पद पर रहते हुवे एवं अपनी वरिष्ठता एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर 2013 मे उप-निरीक्षक के पद पर प्रथम थाना-प्रभारी के रूप मे बौरी थाना मिला | फिर नानपुर, सोरवा, उदयगढ और अंतिम थाना जहॉ पर अपनी नोकरी का ज्यादा समय बिताया वही से आज सेवानिवृत होकर 30 दिसम्बर 2017 को सम्मान पुर्वक बिदाई दी गई |बिदाई कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव, एएसपी सीमा अलावा, टीआई समस्त थाना-प्रभारियो सहित स्टॉफ के सदस्यो एवं स्थानीय पत्रकार संघ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पियुष श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी सीमा अलावा, एडीएम साहब, एसडीओपी अलीराजपुर घनश्याम बामनिया, जोबट एसडीओपी मोहनलाल पुरोहित, सहित टीआई समस्त थाना-प्रभारी सहित स्टॉफ उपस्थित था |कार्यक्रम को सफल बनाने मे नवागत आम्बुआ थाना-प्रभारी विकास कपीस का बड़ा योगदान रहा | कार्यक्रम का संचालन अरविंद द्रिवेदी ने एवं आभार व्यक्त नवागत थाना-प्रभारी विकास कपीस ने माना |