कीचड़ से सना बोलासा गांव

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र के ग्राम छोटा बोलासा में ग्रामीण इन दिनों नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे है, जिस ओर पंचायत के नुमाईंदे ध्यान नहीं दे रहे है। बारिश के बाद ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है। पंच परमेश्वर योजना लगभग 4 वर्षो से चल रही है। जिसमें क्षेत्र की अनेको पंचायतों में सैकड़ों रोड बने है किन्तु ग्राम पंचायत छोटा बोलासा में योजना के तहत सरपंच ने केवल अपने घर के आसपास ही रोड बनाया बाकी बचे फलियों में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। जिस कारण पूरे गांव कीचड़ से सना है, जिस कारण से पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चें भी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि स्कूल जाने के लिए उन्हे कीचड़ भरे रास्तों का सामना करना पड़ता है जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। लगभग 300 से अधिक स्कूली बच्चे इस मार्ग से प्रतिदिन आते जाते हैं। पंचायत के सरपंच को मुर्रम डलवाने का कहा गया तो उसका कहना है कि मेरे पास कोई फंड नहीं है ग्रामीण अपने जेब से पैसा खर्च कर मुर्रम डलवा ले।
ग्रामीण सुनील वसुनिया, पवन मेड़ा, लक्ष्मण पारगी, नंदु पारगी,नंदू वसुनिया ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम की वास्तविक स्थिति को देखते हुए ग्राम के मुख्य मार्गो पर पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाए। कीचड़ होने व पानी जमा होने से ग्राम में बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। इसके लिए त्वरित कार्रवाई के तौर पर ग्राम पंचायत से मुर्रम डलवाई जा सकती है। इसके लिए ग्रामीणों ने सीईओ पेटलावद से भी मांग की है।