तालाब की दीवार टूटी उपस्वास्थ्य केेंद्र-आंगनवाड़ी भवन बने नदी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र के ग्राम रामपुरिया में भारी बारिश के चलते एक तालाब की सीमेंट कांक्रीट से बनी दीवार टूट जाने के कई किसानों के खेतों में पानी भर गया, जिससे क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ। जिससे किसानों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि हमारी फसल का मुआवजा दिलवाया जाए। सीमेंट से बनी दीवार मात्र दो वर्ष पूर्व 10 लाख रूपए की लागत से बनाई गई थी। इसके साथ ही ग्राम के आंगनवाड़ी भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र भवन भी तेज बारिश के चलते आधे से अधिक पानी में डूब गए थे। इसके साथ ही आंगनवाडी केंद्र की दिवार भी तेज बहाव के कारण पूरी तरह से टूट गई है।