एमपी- गुजरात बाड॔र से पकडाये साढे 9 लाख

May

झाबुआ Live के लिए ” राणापुर” से ” मयंक गोयल” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

जहा एक और भारत सरकार ने नॉट बंदी के बाद कालेधन वाले मारे मारे फिर रहे हे। पुलिस ने सभी प्रदेश और जिले की सीमा चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में गुजरात के दाहोद के पास गरबाडा चौकी के पर मुखबिर की सूचना आती एक इंडिगो गाड़ी दाहोद से महाराष्ट्र की और जा रही है । जिसमे लाखो रूपये का नकदी पड़ी हुईं हे। पुलिस तुरन्त अलर्ट हुई भाभरा एमपी की और जाने वाली मिलकिया बार्डर पर गाड़ी को रोका उसमे 9लाख 50 हजार रूपये नकदी मिले। जिसमे 2000 हजार ने नए नोट 6,50,000 के तो 100 के 3,00000 लाख के नोट मिले। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दोनों से पूछताछ की पता चला की वह दाहोद के शक्कर व्यापारी हुसेन के यहाँ से रूपये लेकर आ रहे थे। पुलिस ने ड्राइवर दिलीप केसवा बगले निवासी बोरखेड़ा महाराष्ट्र, ईश्वर गट्टू भाई पुर्षोत्तमनगर शाहदा का बताया गया। उसमे बताया कि वह शाहदा में शक्कर की फैक्ट्री में अकाउंटटेंट का काम करता है । पुलिस दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया। आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। आयकर विभाग मामले जांच कर रह है वह रूपये कालाधन तो नही है।