अवैध रूप से 11 किलो 193 ग्राम डोडा चूरा के साथ तस्करी कर रहे आरोपियों को पुलिस धरदबोचा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं एसडीओपी एमएस गवली के निर्देशन व थाना प्रभारी मीणा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह राठौड़ पीएसआई रुकमणी अहिरवार, आर. रवि वर्मा आरक्षक, राहुल जमरा, आर इनकानो सोहन तोमर, महिला आरक्षक वर्षा मंडलोई द्वारा डोडा चूरा तस्करों को अवैध रूप से डोडा चूरा की तस्करी करते हुए पकड़ा। शनिवार को थाना थांदला पर उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह राठौर को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी व महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा चूरा को बेचने हेतु बाहर ले जाने के लिए थांदला रोड बस स्टैंड पर खड़े होकर बाहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। उप निरीक्षक राठौड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर फोर्स लेकर थांदला रोड बस स्टैंड पर घेराबंदी कर दबिश दी जहां पर एक संदेही पुरुष व महिला खड़े मिले जिनका नाम बाबू पिता रावलो डामोर निवासी चैनपुरा व महिला भूरी पति रमेश भूरिया निवासी शिवगढ़ होना बताया? पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेते दोनों के कब्जे वाले बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस द्वारा आरोपी गणों के कब्जे से कुल 11 किलो 193 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। आरोपी गणों के विरुद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 504/19 धारा 8,15/29 एनडीपीएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आज पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी गणों को 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी गणों से अवैध रूप से डोडा चूरा की तस्करी में शामिल अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
)