अचानक लगी आग से तीन मकानों के गरीबों का आशियाना हुआ जलकर खाक

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर के ग्राम जूनी रंभापुर में अचानक लगी आग से तीन मकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार जूनी रंभापुर स्थित मकान में आज 3 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें गेहूं, मक्का, कपड़े, घरेलू सामग्री आदि जरूरी कागजात सहित घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मोके पर पहुँची ओर गांव वालों के मदत से आग को काबू पाया गया आग लगने का कारण पता नही चला। आग की सूचना मिलते ही 100 नंबर, पटवारी, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, चौकी प्रभारी हरीसिंग सिंह चूंडावत, सरपंच बाबूसिंह गणावा, मौके पर पहुँचे खबर लिखे जाने तक आग लगने की वजह से रमुड़ा पिता विसिया सिंगाडिय़ा, प्रकाश पिता विसिया सिंगाडिय़ा, ननुडी बाई पति विसिया सिंगाडिय़ा, जामुडा पिता विसिया सिंगाडिय़ा के तीनों मकान ओर उसमे रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। वही पुनिया पिता धनजी गणावा का मकान भी इस मे चपेट में आया जिसकी वजह से गणावा के मकान में रखे कपड़ों, आदि में आग लग गई इस आगजनी में कितना का नुकसान हुआ इसका आकलन पटवारी द्वारा किया जा रहा। अचानक आग के विकराल रूप लेने से आग बुझाने के प्रयास करने का कोई मौका नहीं मिला। गनीमत रही कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था।