फेसबुक पर जयस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना धार के युवक को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR

- Advertisement -

मुकेश परमार@ क्राईम रिपोर्टर

सोशल मीडिया फेसबुक पर आदिवासी समुदाय के वैचारिक संगठन जयस को अपशब्द कहना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पेटलावद थाने सहित चैकियों पर ज्ञापन सौंपे गए, इसके बाद उक्त युवक पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
दरअसल, मामला कुछ यूं था कि अशोक राठौर निवासी धार ने अपनी फेसबुक आईडी से जयस और आदिवासी समाज की सांस्कृतिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की। अशोक राठौर के इस घ्रणित कृत्य से आदिवासी समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया, इसके बाद पेटलावद पुलिस थाने के अलावा रायपुरिया थाने, सारंगी, करवड़, बामनिया चैकी पर अशोक राठौर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया गया, जिसमें जयस के आईटी सेल प्रभारी कांतिलाल, गरवाल, सन्दीप वसुनिया, ईश्वरलाल गरवाल, धर्मेन्द्र डामोर, खुशाल भाभर, प्रदीप गणावा, थावरसिंग सोलंकी, अमरसिंह वसुनिया, पवन खराड़ी, रामेश्वर माल, कैलाश भूरिया, प्रकाश भाभर सहित जयस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण-
इस ज्ञापन के बाद फरियादी गोकूल गरवाल की रिपोर्ट पर अशोक राठौर के खिलाफ नालछा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294 और 153 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि अभी अशोक राठौर की गिरफ्तारी होना बाकी हैं।