राष्ट्रीय मलेरिया रोग नियंत्रण ग्लोबल फंड एनजीओ ने ग्रामीणों को वितरित की मच्छरदानियां

- Advertisement -

विशाल वाणी, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय मलेरिया रोग नियंत्रण द्वारा ग्लोबल फंड एनजीओ दिल्ली द्वारा सभी वर्ग के परिवार के राशन कार्ड दर्ज संख्या के मान से मच्छरदानी वितरित की जा रही है, जिसके तहत ग्राम बरझर मे भी मलेरिया निरीक्षक मुकेश शर्मा ने बरझर कस्बे के परिवार सदस्यों को राशन कार्ड की सदस्य संख्या के मान से एक परिवार को एक से लगाकर 7 मच्छरदानी जिसमे डबल बैड, सिंगल बैड व परिवार फेमेली साईज की मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है, जो बरझर सेक्टर के बड़ खुटाजा व बरझर में मच्छरदानी का वितरण चालू कर दिया है। वही मलेरिया निरीक्षक शर्मा ने बताया कि ग्राम रिगोल मे 21 फरवरी से मच्छरदानी देने का चालू करेंगे व बरझर कि कुल जनसंख्या 8645 व परिवार 1441 है, जिसमे बरझर में 4486 मच्छरदानी का वितरण करने की बात कही। आज आज बालक छात्रावास व कन्या आश्रम की बालिकाओं को भी मच्छरदानी का वितरण किया गया। मलेरिया निरीक्षक शर्मा ने बरझर सेक्टर के ग्राम बडाखुटाजा में भी मच्छरदानी का वितरण किए जाने की बात कही जिसमें 1291 परिवार में 4031 मच्छरदानी वितरण की जा रही है। साथ ही ग्राम रिंगोल में 7368 जनसख्या है, जिसमे 1238 परिवार मे 3870 मच्छरदानी का वितरण करना है। मलेरिया निरीक्षक की देखरेख में वितरण हो रही मच्छरदानियों को लेने के लिए मूल राशन कार्ड व उसकी फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। इस मच्छरदानी वितरण में मलेरिया निरीक्षक मुकेश वर्मा, कोकिला बारिया, हरीश भूरिया, जुबैदा सैयद, कान्ता बघेल सहयोगी, आशा कार्यकर्ता गंगा यादव, चन्दा प्रकाश, रेखा, हितेश आदि ने वितरण करने में सहयोग दिया।
)