जिसे आप समझते हैं चमत्कार या जादू, वह जादू नहीं, विज्ञान का कमाल है

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर 

उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश मंडलोई एवं मनोज सोनी द्वारा रासायनिक पदार्थों के उपयोग से बताया कि जादू, जादू नहीं, विज्ञान हैं। विज्ञान शिक्षकों ने बताया कि किस तरह से टोना टोटका बताने वाले बड़वे व जादूगर किस तरह से लोगों को इसका डर व भय बताकर भ्रमित करते हैं। इस दौरान नारियल पर पानी डालकर जादूगर द्वारा कैसे आग जलाई जाती हैं ऐसे कई जादू दिखाएं गए।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह सहित लेखापाल रेशम कनेश, वरिष्ठ शिक्षक आनंद ताहेड़, शाहिद मोहम्मद शेख, रमेश डावर ,मुकेश मंडलोई,रतनसिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी, राजकुमार मारू,शेखरसिंह कुशवाह, शिक्षिका रंजना भाबर,सेवंता कनेश,शिवांगिनी गौड़,राधेश्याम बिरला, चेतन चौहान अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाएं- राजू भिंडे,शेहनाज शेख,प्रिती मोढिया,स्वाति त्रिवेदी एवं शिक्षक लक्ष्मणसिंह चंगोड़ सहित स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थित जादू दिखाया गया।