पुलिस द्वारा नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन चलाया

- Advertisement -

सुनिल खेड़े @ जोबट

जोबट थाना प्रभारी द्वारा पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेशव्यापी नाइट काम्बिंग ऑपरेशन चलाये जानें के निर्देश दिये गये थे तथा पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण चन्द्रशेखर सौलंकी के द्वारा भी नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन की कार्यवाही प्रभावी किये जाने के निर्देशों के पालन मे जोबट पुलिस के द्वारा दिनांक 10.12.2022 की रात्रि को संपूर्ण थाना क्षेत्र मे नाईट काम्बिग गश्त ऑपरेशन चलाया गया।

नाइट काम्बिंग गश्त ओऑपरेशन के दौरान जोबट पुलिस के द्वारा  स्थाई/गिरफतारी फरार आरोपियों को गिरफतार किया गया, 16 निगरानी बदमाश, 3 गुंडा बदमाश, 8 पूर्व संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित रहे बदमाशों, 2 ज़िला बदर की चैंकिंग की गई। इसी प्रकार नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन के दौरान 35 वाहनों को चैक किये गये, चैकिंग के दौरान 1संदेहास्पद वाहन जप्त किये गया। 5 बैंकों एवं 4 ATM चैक किए गए हैं। उक्त् ऑपरेशन के दौरान गिरफतार किये गये सभी बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कार्रवाई के पश्चात एसडीएम जोबट देवकीनंदन सिंह द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान रात्रि में पुलिस द्वारा ग्राम वांजाबयड में एक मकान के पास बाड़े से बैगपाइपर विस्की की 50 पेटी, देसी मदिरा 45 पेटी एवं 39 माउंट बियर की पेटी जिनकी अनुमानित कीमत 588600 रु की कासम पिता नुरला की उक्त शराब जप्त की गई ,जिस पर आप.क्रमांक 563/22 में धारा 34(2) 36 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार हमारे द्वारा 4 टीमें बनकार संदिग्धो की संपूर्ण थाना क्षेत्र में चेकिंग की गई । आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

विजय देवड़ा, थाना प्रभारी जोबट