आजादनगर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमनकुआ जंगल से अज्ञात रूप से अवैध शराब जब्त

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 08 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। 

दिनांक 08 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली, की ग्राम अमनकुआ में कंजावानी रोड पर अवैध रूप से शराब जंगल में पडी हुई है जिस पर आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम के द्वारा जंगल में सर्चिंग की गई सर्चिंग के दौरान जंगल में अवैध रूप से बियर , बेगपाइपर सराब् रखी होना पायी गई जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 141/2024, धारा 34-2, 36 आबकारी एक्ट कर पंजीबद्ध कर बीयर मात्रा 305 लीटर कीमती 84,000 रूपये की जप्त कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। चौकी प्रभारी सैजावाडा कार्यवाहक सउिन मनीष कुमार, आरक्षक जितेन्द्र,आरक्षक् भारत पचाया का सराहनिय योगदान रहा है।