एसपी ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 28 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को किया इधर से उधर, बरझर पुलिस चौकी प्रभारी होंगे अजय वास्कले

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
आज देर शाम जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने पुलिस महकमे में कार्य दृष्टिकोण से पूर्ण अस्थाई रूप से आगामी तक उनि, प्रआ व आरक्षकों की नई पदस्थापना की है जिसमें उप निरीक्षक अजय वास्कले थाना उदयगढ से चौकी प्रभारी बरझर, सउनि नारायण पाटीदार आजाद नगर से जोबट, प्रधान आरक्षक अजय कुमार थाना उदयगढ से थाना जोबट, प्रआर अखिलेश थाना सोरवा से थाना चांदपुर, प्रआर खुमसिह रक्षित केन्द्र से आजाद नगर, प्रआर कैलाश परमार आदेश निरस्त कर रक्षित यथावत केन्द्र, प्रआर कुलदीप थाना बखतगढ से थाना चांदपुर, आरक्षक जगदीश रक्षित केन्द से थाना बोरी, आर. भरत रक्षित केन्द अलीराजपुर से थाना बखतगढ़, आर. बालूसिह रक्षित केन्द्र से थाना अलीराजपुर, आर रवि पचोरी थाना बखतगढ रक्षित केन्द्र कार्यालय के कार्य के लिए, आर देवेन्द थाना बखतगढ से रक्षित केन्द अलीराजपुर एमटी शाखा, आर मनोज रक्षित केंद्र अलीराजपुर से थाना बखतगढ़, अनिल माहले रक्षित केंद्र अलीराजपुर से थाना जोबट, महिला आरक्षक रक्षित केन्द अलीराजपुर से कंट्रोल रूम अलीराजपुर रक्षित केंद्र से संबद्ध, मदन रावत रक्षित केन्द अलीराजपुर थाना बखतगढ़, आर वीरेंद्र मंडलोई थाना जोबट से थाना अलीराजपुर, आर भूरसिंह निंगवाल थाना सोंडवा से थाना कट्ठीवाड़ा, सुनील क्षेत्रे रक्षित केन्द थाना सोंडवा, जयकिशन रक्षित केंद्र अलीराजपुर से चांदपुर, आर, सुरपसिंह रक्षित केन्द अलीराजपुर से थाना सोरवा, मालसिंह रक्षित केन्द अलीराजपुर से सोंडवा, आर बलराम चौहान रक्षित केन्द्र से सोंडवा, आर महेश रक्षित केन्द्र अलीराजपुर से बखतगढ़, आर. अमरसिंह भाबर थाना सोंडवा से कट्ठीवाडा, आर 268 नाथूसिंह थाना सोंडवा से थाना नानपुर, आरक्षक मनोहर थाना बखतगढ से नानपुर, आर. शीतल परमार रक्षित केन्द्र अलीराजपुर से थाना जोबट किया गया।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।