4 बीईओ सहित संकुल प्राचार्यो एवं जनशिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी

- Advertisement -

आलीराजपुर, एजेंसीः राज्य शासन के निर्देशानुसार समग्र पोर्टल छात्रावृति ऑनलाईन छात्रों को भुगतान, जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, 35% उत्कृष्ट शालाओं की समीक्षा, शिक्षा गुणवत्ता, आदि का लक्ष्य आपके विकासखण्ड में आने वाली समस्त शालाओं हेतु प्रदाय किया गया था। जिसकी समीक्षा कलेक्टर श्री शेखर वर्मा द्वारा गत दिवस 29 दिसम्बर 2014 को आयोजित बैठक में की गई।
बैठक में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ कि बीईओ जोबट/ कट्ठीवाड़ा/ उदयगढ़ और सोण्डवा द्वारा राज्य शासन के निर्देशों की अवहेलना की जाकर लक्ष्य पूर्ति से काफी कम प्रगति की गई है। उनके द्वारा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती जाकर शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने से कलेक्टर श्री वर्मा ने म.प्र. सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1966 के तहत 02 वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने संबधी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए है।
गत दिवस 29 दिसम्बर 2014 को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले संकुल प्राचार्य बोरखड़, आम्बुआ, खारकुंआ, नानपुर, आमखुंट, चांदपुर, फूलमाल, नेहतड़ा, कनवाड़ा, छकतला, उमराली, उबलड़, डाबड़ी, बड़ीहीरापुर, खट्टाली, बोरी, चिचलगुड़ा, बोरकुआ, बडी सर्दी, ध्याना, बरझर, माथना, डाबडी,  कदवाल, उण्डारी, कालूवाट, जोबट, उदयगढ़ एवं उक्त स्कूलों के जनशिक्षकों को समग्र पोर्टल छात्रावृति आनलाईन छात्रों को भुगतान, जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, 35 प्रतिशत उत्कृष्ट शालाओं की समीक्षा, शिक्षा गुणवत्ता आदि का लक्ष्य पूर्ति में संकुल संस्था प्रमुख/प्राचार्य को सहयोग प्रदान नहीं करने के कारण कलेक्टर श्री वर्मा ने म.प्र. सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1966 के तहत 02 वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने संबंधी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए है।