अल सुबह से शुरू हुआ दशा माता विसर्जन पुलिस व प्रशासन ने नहीं की व्यवस्था

- Advertisement -

थांदला। विगत 10 दिनों से घरों में विराजित दशा माता का आज प्रातः 4:00 बजे से विधिवत विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। जयकारे एवम ढोल गाजे बाजे के 7 श्रद्धालु दशा माता का विसर्जन करने स्थानीय नौगांवा नदी पर पहुंचे । जहां पर प्रशासन द्वारा लाइट एवं विसर्जन व्यवस्था किए जाने से श्रद्धालुओं ने नाराजगी व्यक्त की।

हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष यश राठौड़ एवम कार्यकर्ताओं ने कहां की प्रशासन द्वारा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान अनदेखी की गई, विसर्जन के दौरान लाइट व्यवस्था एवं विसर्जन मार्ग सही ना होने से श्रद्धालुओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा की गई इस प्रकार की अनदेखी से समस्त श्रद्धालुओं एवं हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। वाहनों की लाइट चला कर एवम अन्य व्यवस्थाओं को जुटाकर श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत दशा माता विसर्जन किया गया।