- Advertisement -

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

इन दिनों मोबाइल पर संदेश आदि भेजने तथा समाचारों का आदान-प्रदान बहुतायत रूप से हो रहा है जिसे सोशल मीडिया नाम दिया जा रहा है विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है अन्य राजनीतिक दलों के साथ ही कांग्रेस भी पीछे नहीं रहना चाहती है वह भी इसका भरपूर उपयोग करना चाहती है।

उक्त विचार कांग्रेस की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी  विभा बिंदु डांगरे ने आज आम्बुआ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में रखे । उन्होंने बताया कि समाज में बात पहुंचाने के लिए पहले गांव में चौपाल का प्रचलन था जहां बैठकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती थी इसके बाद अखबार का प्रचलन आया जिसके माध्यम से घर-घर बात पहुंचती फिर रेडियो को माध्यम बनाया गया तथा उसके बाद टेलीविजन भी समाचारों का एक माध्यम बना जिसका दायरा काफी लंबा हुआ आगे तकनीकी और अधिक विकसित हुई है तो अब मोबाइल पर समाचारों बातचीत आदि का आदान-प्रदान शुरू हुआ जिसे आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कहा जा रहा है इसने एक बहुत बड़ी क्रांति को जन्म दिया है कोई भी खबर पलक झपकते ही समाज के सामने आ जाती है। सोशल मीडिया का उपयोग राजनीतिक क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ा है सभी राजनीतिक दल इसका उपयोग कर रहे हैं ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं रहना चाहेगी आप सभी कार्यकर्ता इसका उपयोग करें अपने द्वारा किए गए कार्यों आंदोलनों जनसेवा आदि के समाचार वीडियो आदि तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक भेजे पार्टी फोरम तक भेजें ताकि पार्टी के जन हितेषी कार्य आम जनता तक पहुंच सके आज की बैठक में दीपक भूरिया, जीतू अजनार, अमान पठान, दिलीप ठाकुर, सारीक, रमेश भाई, मुस्तू बोहरा, मोगली खान, अमित डावर, हाशिम अली बोहरा, सिराज खान आदि उपस्थित रहे इसके पूर्व जिला कांग्रेस की ओर से प्रभारी सुरेश सारडा के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर धरना भी दिया।