विभिन्न मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण हेतु राज्य कर्मचारी संघ ने प्रदेश स्तरीय आव्हान पर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

योगेंद्र राठौर, सोंडवा 

आलीराजपुर राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर प्रदेश के जिलों में ज्ञापन सौंपकर विभिन्न विभागों की न्यायोचित मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ध्यानाकर्षण हेतु ज्ञापन सौपे गए।

सोंडवा विकासखंड में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में तहसीलदार रमेश मसारे को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष वाघेला ने कहा कर्मचारी ज्ञापन, धरना, रेली के माध्यम से अपनी न्यायोचित मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं सरकार को चाहिए सकारात्मक रूप से विचार करते हुए कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु उचित मांगों को माने।

ज्ञापन की प्रमुख मांगे

मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू किया जावे प्रदेश के अधिकारियोकर्मचारियों की पदोन्नतियां अति शीघ्र प्रारंभ की जावे प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देते हुए एरियर्स की राशि का तत्काल भुगतान किया जाए लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिया जावे सभी विभागों के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ पदोन्नत वेतनमान के अनुसार दिया जावे नए शिक्षा संवर्ग (राज्य शिक्षा सेवा) में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश जारी कर सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक(शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरुजीओ) के पद पर नियुक्ति के दिनांक से करते हुए वरिष्ठता के आदेश जारी करते हुए क्रमोन्नति का लाभ दिया जावे प्रदेश में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारी, स्थाई कर्मी कर्मचारियों को विभाग में रिक्त विभिन्न पदों केविरुद्ध नियमितीकरण करने के उपरांत शेष पदों पर सीधी भर्ती किया जावे एवं विभागाध्यक्ष को अपने विभाग में उपरोक्त कर्मिओ को नियमितीकरण के अधिकार दिए जावे एवं तृतीय श्रेणी /चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आउ सोर्स से भर्ती पर रोक लगायी जाय , कार्यभारित कर्मचारियों को अवकाश नकदीकरण का लाभ दिया जावे सहायक शिक्षक/ शिक्षक एवं हेड मास्टर को समय मान वेतनमान के आदेश के उपरांत वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर पदोन्नति/ पदनाम दिया जावे एवं ग्रेड पे में सुधार किया जाए एवं 300 अर्जित अवकाश दिवस का नकदीकरण के आदेश किया जाय प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित पेंशनरों निगम मंडल इत्यादि में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्री परिषद के आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावे पंचायत सचिव एवं स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जावे प्रदेश के पटवारीयो का ग्रेड पे 2800 रु किया जावे वन विभाग के कर्मचारियों को बिना जांच के अपराध प्रकरण में कोई भी गिरफ्तारी नहीं किया जावे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगो का शीघ्र निराकरण किया जावे वाहन चालकों की नियमित भर्ती की जावे एवं पद नाम परिवर्तित कर टैक्सी प्रथा पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए अन्य विभागों की भांति तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ दिया जावे भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय सहायक किया जावे आयुष विभाग के कर्मचारियों की नैतिक मांगो का निराकरण शीघ्र किया जावे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मान. उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार नियमित वेतनमान , Gratuty and pensionary benefit का लाभ दिया जाए -प्रदेश के सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए एवं नियमो काअतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों को नियमित किया जावे एवं आउट सोर्से कर्मचारियों को भी नियमित किया जावे इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रवि डावर पटवारी संघ अध्यक्ष सोंडवा गरासिया सस्तिया पटवारी संघ के योगेशसिंह धाकरे करमसिंह तोमर सुनील चौहान लक्ष्मण सिंह सावित्री जी वीरेंद्र चौहान वालसिंह खरत दिनेश वागद्रे अजय राठौड़ सुरेश अवास्या सुनील अजवादिया सहित कर्मचारी साथी उपस्थित थे।