सिलेंडर वैन में हुआ शॉर्ट सर्किट : बड़ा हादसा टला

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
आज नानपुर थाने के आगे एक मारुति वेन में अचानक आग लग जाने से परिवार के साथ जा रहे व्यापारी के परिजनों एक बड़ी दुर्घटना के शिकार होते बच गए। मामले के मुताबिक खण्डवा बड़ौदा रोड पर आज सुबह युनूस शेख कुक्षी की ओर जा रहे थे कि रिश्तेदार की मारुति वैन में शार्ट सर्किट होने से गैस सिलेंडर लगी हुई पुरानी मारुति में आग लग गई। परिजनों ने बताया कि आग लगने के बाद सभी कोशिश की पर किसी भी जिमेदार लोगो ने मदद नही की पास में होने के कारण बड़े भाई अकबर जो मैकेनिक होने के कारण घटना स्थल पर पहुचे व सारी वायरिंग काट दी उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ सी लग गई। समीप ही पेट्रोल पंप भी था। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गांव में प्राइवेट स्कूलों में गैस से चलने वाली मारुति वेन ज्यादा भी ठूंस ठूंस के बच्चो से भर के निकली है पर किसी का ध्यान नही जाता घटना होने पर कुछ दिन कार्रवाई की जाती है बाद रोककर दी जाती है।