बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया स्वागत

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल पथ संचलन निकाला। पथ संचलन नगर के देवालय प्रांगण से प्रारंभ हुआ। संचलन के पूर्व अतिथिए वक्ताओं ने बाल स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन (बौद्धिक) दिया। पथ संचलन में नन्हे बालक एक साथ पंक्तिश: कदमताल करते हुए चल रहे थे। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह चट्टान सिंह डावर ने शाखा, भगवा ध्वज, संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवारजी व हिंदू एकता पर बौद्धिक दिया। उन्होंने 1925 में विजयदशमी के दिन नागपुर में डा. हेडगेवारजी द्वारा संघ की स्थापना, गुरु रुप में भगवा ध्वज का पूजन, नियमित शाखा के माध्यम से हिंदू समाज का संगठन, संघ कार्य व राष्ट्रनिर्माण में संघ की भूमिका आदि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। तत्पश्चात स्वयंसेवक पथ संचलन के लिए निकले। संचलन देवालय प्रांगण विनोबा मार्ग, गाधी चौक, लक्ष्मी गंज, श्रीकृष्ण मंदिर, बडा बस स्टैंड होते हुए पुन देवालय प्रांगण शाखा स्थल पहुंचा। इस दौरान संघ के सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे।