शाला सिद्धि योजना इसी सत्र में प्रायमरी-मीडिल स्कूल से होगी लागू

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
प्रदेश के प्रायमरी व मीडिल स्कूलों के शिक्षक छुट्टी लेने की सूचना इ-मेल और एसएमएस से भी अब दे सकेंगे। हालांकि छुटटी लेने के लिये पहले से आवेदन देना जरूरी होता है, लेकिन शाला सिद्धि योजना के तहत यह प्रावधान किया जा रहा हैं। स्कूल शिक्षा विभाग इस योजना को इसी सत्र से लागू कर रहा है। स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाते हैं। ऐसी स्थिति सुधारने के लिए शिक्षा विभाग इस तरह की व्यवस्था करने जा रहा है।
प्रदेशभर में करीब 1 लाख 14 हजार प्रायमरी, मीडिल स्कूल है इनमे तीन लाख से अधिक शिक्षक पढ़ाते है। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए कि शिक्षकों की उपस्थिति का रिकार्ड अपडेट नहीं होने पर हेडमास्टर व प्राचार्य जिम्मेदार होंगे। शिक्षकों को उपस्थिति रजिस्टर में आने-जाने तक के समय हस्ताक्षर करने होंगे। यह भी साफ किया गया है कि स्कूल शुरू होने के निर्धारित समय से आधा घंटे के अंदर शिक्षक अनुपस्थित रजिस्टर पूरा हो जाना चाहिए। ऐसा न होने पर वेतन काटने के साथ सस्पेंड तक कार्रवाई हो सकती है। आवेदन पत्र जरूरी यह व्यवस्था भी की जा रही है कि तय कार्यक्रम के लिए छुट्टी लेने की पूर्व सूचना आवेदन पत्र के माध्यम से दी जाएगी।