शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने में जुटा बोहरा समुदाय

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर का बोहरा समाज जो बीते कइे वर्षों से स्वच्छा का मिसाल के रूप में उभरा है। स्वच्छता अभियान का जब भी नाम लिया जाता है तो सबसे पहले बोहरा मोहल्ला एवं बोहरा समाज का नाम लिया जाता है ऐसे थांदला के बोहरा समाज जिसने स्वच्छता अभियान मात्र एक औपचारिकता अभियान न मानकार समाज के एक-एक व्यक्ति द्वारा स्वच्छता अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो को अपनी दिनचर्या में शामिल किया व ग्रीन थांदला-क्लीन थांदला के नारे को सार्थक किया है। आम मुहिमों की तरह कुछ समय तक चलाई जाने वाली मुहिम की प्रथा से अलग हटकर बोहरा समाजजन द्वारा इस मुहिम को अपने शुुभारंभ से अब तक जरारी रखा है। डॉ. सैय्यदना मुफद्दल साहब के मार्गदर्शन पर बोहरा समाज के बुरहानी गार्ड्स के सदस्यों द्वारा प्रत्येक रविवार को बोहरा मोहल्ले के अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। समाज प्रत्येक घर के बाहर पौधे लगाए गए है। इस रविवार को भी स्काउट के युवा सदस्यों द्वारा लक्ष्मी बाई मार्ग एवं सरदार पटेल मार्ग पर सफाई अभियान चलाया। अभियान में मुस्ताअली रायली, बुरहान कल्याणपुरा, ताहेर नाथाजी, मुर्तजा, मोहम्मद समेत बुराहानी गार्ड्स की युवाओं की टीम शामिल होकर अपना योगदान दे कर इस सराहनीय कार्य को कर रहे है।