वेतन व एरियर को लेकर प्रांतीय शिक्षक संघ 22 को मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगा ज्ञापन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले के लगभग 360 अध्‍यापको को एम्‍पलाई कोड के अभाव में विगत 4 माह से वेतन प्राप्‍त नही हो सका हैं, जिसके कारण उन्‍हे पा‍रिवारिक एवं सामाजिक दायित्‍व का निर्वहन करने में आर्थिक व मानसिक परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। राज्‍य कर्मचारी संघ के जिला अध्‍यक्ष व अध्‍यापक संघर्ष समिति के जिला संयोजक राजेश आर. वाघेला ने बताया कि विभाग व जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के पश्चात भी अध्‍यापको की समस्‍या का कोई समाधान नही हो पा रहा है, जिसके कारण जिले के 360 अध्‍यापक एम्‍पलाई कोड नही आने व शेष 40 अध्‍यापको की प्रोफाईल अपडेट नही होने के कारण आर्थिक रूप से बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर है। अपनी आजिवीका चलाने के लिए उन्‍हे ब्‍याज पर पैसा लेने के लिए मजबूर होना पड रहा है। साथ ही जिले के अनेको अध्‍यापको को 1 वर्ष बीत जाने के पश्‍चात भी 6 वे वेतनमान एरियर की प्रथम किश्‍त प्राप्‍त नही हो सकी है। वही पुरे जिले में एरियर की द्वितीय किश्‍त भी नही मिली है। जब भी इस संबंध में खण्‍ड शिक्षा कार्यालय से संपर्क किया जाता है, तो बजट नही होने की बात कही जाती है। तो क्‍या यह माना जावे कि प्रदेश शासन द्वारा अध्‍यापको के लिए बजट उपलब्‍ध नही कराया जा रहा है, या फिर कही न कही खण्‍ड शिक्षा कार्यालयो की लापरवाही है। इसे विभाग व जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा तभी समस्‍या का समाधान संभव है, इसके साथ ही जिले के अध्‍यापको के 18 माह से अधिक समय से क्रमोन्नति के आदेश लंबित है। सातवे वेतनमान का निर्धारण व समय-समय पर लगाये जा रहे डीए का एरियर भी शेष है, उक्‍त समस्‍या को लेकर 22 जूलाई सोमवार को जिले के समस्‍त अध्‍यापक आधा दिवस का अवकाश लेकर 3 बजे सहयोग गार्डन में उपस्थित होगे जहा से एकत्रित होकर कलेक्टर महोदय को मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे, इसके साथ ही समास्‍याओ का समाधान नही होने पर आगामी रणनीति भी बनाई जावेगी। उक्‍त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थित होकर अपनी मांगो का समर्थन करने का आव्‍हान संघ के सर्वश्री शरद क्षीरसागर, लालसिंह डावर, वालसिंह रावत, धर्मेन्‍द्र अवास्‍या, भुवान मोर्य, कलसिंह डावर, गुलसिंह सोलंकी, थानसिंह डिमच, व्‍यंकटमुर्ती, रायसिंह गौड, पवन मकवाना, रक्षित मोदी, सवलसिंह बघेल, प्रीति डावर, किरण डावर, वर्षा परिहार सहित संघ सदस्‍यो ने किया। जिले में विकास खण्‍डवार शेष अध्‍यापको की संख्‍या जिनके एम्‍पलाई कोड जारी नही हुये जिसके कारण उनको वेतन प्राप्‍त नही हो सका निम्नानुसार है –
अलीराजपुर- 98
कठठीवाडा- 32
उदयगढ – 117
भाबरा – 46
सोण्‍डवा – 38
जोबट – 29
कुल – 360 अध्‍यापक