उप स्वास्थ्य केंद्र में मिला ताला, उसी जगह जा रही थी प्रसूता लेकिन बीच सड़क पर ही हो गई डिलेवरी

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ
झाबुआ जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर कुंदनपुर में आज सुबह करीब 7.30 बजे एक प्रसूता ने बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। दरअसल, दीतुबाई मेड़ा निवासी भांडाखेड़ा की शादी गुजरात के गांगेड़ी में हुई थी तथा बीते कुछ दिनों से वह अपने मायके भांडाखेड़ा में रह रही थी आज सुबह उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई तो मायके वाले उसे कुंदनपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जब उप स्वास्थ्य केंद्र बंद था इसलिए परिजन उसे लेकर पिटोल के सरकारी अस्पताल जाने के लिए निकल गए, लेकिन कुंदनपुर के बाहर ही बालक छात्रावास आश्रम के समीप तेज दर्द के साथ प्रसूता का प्रसव हो गया। उसने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। लेकिन विडंबना यह है कि प्रसूता के लिए कोई भी नागरिक आगे नहीं आया। उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई मौजूद क्यों नहीं था यह एक बड़ा सवाल है। गौरतलब है कि पहले भी कुंदनपुर में उप स्वास्थ्य की लापरवाही से बीच सड़क में प्रसूति हो चुकी है। बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर जननी एक्सप्रेस जमीन पर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों के बीच प्रदेश की बेटियां बीच सड़कों पर क्यों जन्म लेने को मजबूर है…?
)

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।