विशाल भंडारे के साथ गायत्री महायज्ञ का समापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
परवलिया में तीन दिवसीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुंडीय महायज्ञ का समापन आज विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। 24 कुंडीय महायज्ञ के दौरान बुधवार रात में दीप यज्ञ हुआ जिसमें धर्मावलंबियों ने सैकड़ों दीपक जलाए। इस दौरान इसा लग रहा था मानों दीपावली का पर्व हो। इससे पहले धार्मिक प्रवचन का भी कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए पंडितजी ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को नशे व कुरीतियों से दूर रहकर समाज विकास के बारे में समझाइश दी गई। गायत्री यज्ञ के दौरान हवन 2 दिन तक चला जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया। आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाआरती की गई महाप्रसादी वितरित की गई जिसमें हजारों की तादात में भक्तों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में परवलिया व समीप गांव के कई लोग शामिल हुए गायत्री परिवार कार्यक्रम से गांव का माहौल धर्ममय भक्ति मय बन गया। कार्यक्रम में कई लोगों ने दीक्षा ली। साथ ही छोटे बच्चों का नांमकरण हुआ व बालसंस्कार भी किए। कार्यक्रम के पश्चात शांतिकुंज से आई डोली को विदाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन जिन लोगों ने सहयोग किया था उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम में प्रवचन हुए जिसमें सभी संकल्प लिया कि एक बनेंगे-नेक बनेंगे तथा हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा। इस दौरान धर्मावलंबियों ने गायत्री परिवार की दीक्षा के साथ नशामुक्ति व गलत आदतों को छोडऩे का संकल्प लिया।